पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर को विश्वसनीय सूत्रो से पता चला कि जनपद बहराइच मे मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले अपराधियो का एक गिरोह सक्रिय है जो जनपद बहराइच तथा उसके आस पास के जनपदो से मादक पदार्थ लाकर व्यापक पैमाने पर बिक्री करते है। इसके लिए अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी नगर श्री टी0एन0 द्विवेदी के निर्देशन मे निरीक्षक विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम व निरीक्षक मनीष पाण्डेय स्वाट टीम के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी । दिनांक 23.03.2019 को थाना दरगाह शऱीफ व स्वाट टीम की संयुक्त टीम बनाकर आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए आसाम रोड के पास चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन (अल्टो) व मोटर सायकिल को चेक किया गया तो अल्टो वाहन मे बैठा एक व्यक्ति रात्रि का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया तथा मौके से तीन व्यक्तियों के समय 22.30 बजे पकड़ लिया गया । जिनकी जामा तलाशी से अलग-अलग व्यक्तियों पास से कुल 138.4 ग्राम स्मैक अवैध बरामद हुआ । पूछताछ के दौरान अभियुक्तो ने बताया कि हम लोग बहराइच जनपद के आस पास जनपदों से मादक पदार्थ (स्मैक) का क्रय करते है तथा बहराइच जनपद मे इसका छोटी-बड़ी मात्रा मे बिक्रय करते है । विदेशी बाजार मे इस मादक पदार्थ की कीमत करीब 14 लाख रुपये है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1. मो0 सिराज पुत्र मो0 कल्लन निवासी सलारगंज निकट रैदास मन्दिर थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र 24 वर्ष ।
2. फैसल पुत्र शब्बू निवासी पलरी बाग थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र 22 वर्ष ।
3. नदीम अहमद पुत्र फकीर अहमद निवासी छोटी तकिया बकरा मण्डी थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच उम्र 28 वर्ष ।
फरार अभियुक्त का नामः-
1. नसीम पुत्र नासिर निवासी बाह्मी टोला थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी ।
बरामद माल का विवरणः
1. अभि0 मो0 सिराज के पास से 67.9 ग्राम स्मैक
2. अभि0 मो0 फैसल के पास से 42.3 ग्राम स्मैक
3. अभि0 नदीम अहमद के पास से 28.2 ग्राम स्मैक
4. एक चार पहिया वाहन (अल्टो) UP 40 E 4608
5. एक दो पहिया मो0सा0 UP 40AE 7399
6. तीन अदद मोबाइल फोन
7. रु0 6050/- नगद
गिरफ्तार कर्ता टीम का विवरणः-
1. निरीक्षक विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम बहराइच ।
2. निरीक्षक श्री मनीष कुमार पाण्डेय स्वाट टीम बहराइच
3. मुख्य आरक्षी काजी अफजाल अख्तर स्वाट टीम बहराइच ।
4. आरक्षी विजय नरायण स्वाट टीम बहराइच ।
5. आरक्षी जितेन्द्र यादव स्वाट टीम बहराइच ।
6. आरक्षी ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीम बहराइच ।
7. आरक्षी सुनील यादव स्वाट टीम बहराइच ।
8. आरक्षी नवनीत मिश्र स्वाट टीम बहराइच ।
9. आरक्षी मोहम्मद अख्तर स्वाट टीम बहराइच।
10. आरक्षी रवि प्रताप यादव सर्विलांस सेल बहराइच ।
11. आरक्षी प्रदीप कुमार सर्विलांस सेल बहराइच ।
12. आरक्षी नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल बहराइच ।
गिरफ्तार कर्ता टीम थाना दरगाह शऱीफः-
1. वरिष्ट उ0नि0 विजय कुमार सिंह थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच ।
2. उ0नि0 अजय कुमार पाण्डेय थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच ।
3. का0 बीरपाल यादव थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच ।
4. का0 मुकेश पाठक थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उत्साह वर्धन हेतु टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।
*रिपोर्ट कैलाश नाथ राना बहराइच*
Comentarios