*न्यू रेज एकेडमी इंग्लिश मीडियम के बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया*
जरवल कस्बा के न्यू रेज एकेडमी इंग्लिश मीडियम के बच्चों को रिपोर्ट कार्ड वितरित कर किया गया जिसमें प्रथम, द्वितीय ,तृतीय, स्थान पाने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल, ट्राफी व शील्ड देकर कर उन सभी बच्चों को सम्मानित किया गया। जो बच्चे एक साल से अपनी मेहनत और लगन से मन लगाकर पढ़ाई कर आगे की ओर बढ़े, न्यू रेज एकेडमी इंग्लिश मीडियम के बच्चें अपना रिपोर्ट कार्ड पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई। बच्चे अपने क्लास टीचर को बधाई भी दी।
वहीं क्लास वन के छात्र आशुतोष सिंह राना ने कहा की इस गोल्ड मेडल का हकदार में नहीं बल्कि मेरी क्लास टीचर निरूरिसा उषा गुप्ता है, जो उन्होंने मुझे इस लायक बनाया अगर वो मुझे अच्छी शिक्षा नहीं देती तो मे इसका हकदार नहीं होता इसलिए सारा श्रेय मुझे नहीं बल्कि मेरी क्लास टीचर को है जो मुझे अच्छी शिक्षा देकर इस लायक बनाया।
इस मौके पर न्यू रेज एकेडमी इंग्लिश मीडियम के प्रबंधक रमेश जयसवाल दीपक गुप्ता प्रधानाचार्य राहुल मिश्रा संगीता जयसवाल अमन गुप्ता व स्कूल का पूरा स्टाफ एवं सभी बच्चे व उनके व अभिभावक मौजूद रहे।
*रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना जरवल बहराइच*
Comments