थ्रेसर में फसकर बटाईदार की मौके पर मौत हरदोई लोनार कोतवाली क्षेत्र में
- aapkasaathhelplinefoundation
- Mar 18, 2019
- 1 min read
हरदोई--लोनार कोतवाली क्षेत्र के गदाईपुर गांव में जगतपाल रैदास पूर्व प्रधान का खेत बटाई पर लिये था।
जिसमें सरसो की फसल थी आज दिन में दोपहर 3 बजे के आसपास सरसों की थ्रेसरिंग करते समय जगतपाल का हाथ अंदर चला गया जब तक थ्रेसर को रोका गया तब तक गर्दन भी कट चुकी थी। आसपास खड़े लोगों ने आनन फानन बाहर निकाला गर्दन काट जाने से मौके पर ही मौत हो गयी।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments