top of page
© Copyright

दो दिवसीय सतरंगी फागुन मेला एवं निशान उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

*दो दिवसीय सतरंगी फागुन मेला एवं निशान उत्सव बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं*



नानपारा में रविवार से दो दिवसीय सतरंगी फागुन मेला एवं निशान उत्सव बड़े धूम-धाम और हर्षोंउल्लास के साथ मनाया जा रहा है।। पूरा नगर निशान के झण्डो से भरा था । जगह जगह लोगो ने बाहर से आये लोगो का स्वागत हुआ।रूपईडीहा,मटेरा, मिहींपुरवा,सिसवारा, नवाबगंज शिवपुर, आलमपुरवा, शिवाला बाग, भवनियापुर रामगढ़ी, बरदहा, बाबागंज ,रुपईडीहा से सैकड़ों भक्तो ने पैदल चलकर नानपारा श्याम मंदिर में निशान चढ़ाया। दादी राणी सती मन्दिर से नानपारा के लोगो बाजे गाजे के साथ एक दूसरे को अबीर लगाते हुए नाचते गाते भक्तो ने भव्य निशान यात्रा निकाली गयी।



जिसमें राजेश भीम राजका, ओमप्रकाश छापड़िया, अभय मदेशिया, आन्नद पोद्दार, अजय टेकड़ीवाल, अजीत भीमराजका, राम किशोर, मधुभीमराजका, उषा सिघानिया, सीमा मूनका, सहित तमाम भक्त मौजूद रहे। निशान यात्रा मुख्य मार्ग से होकर विश्वनाथ मन्दिर पहुँची। उसके बाद वापस श्याम प्रभु मन्दिर पर निशान चढ़ाने के बाद समाप्त हुई। मन्दिर सहित कई स्थानों पर सार्वजानिक भण्डारे का भी आयोजन किया गया। रात को जागरण एवं सोमवार को विशेष पूजा अर्चना के उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा।



*रिपोर्ट- कैलाश नाथ राना बहराइच*

15 views0 comments

Comments


bottom of page