top of page
© Copyright

जन अधिकार पार्टी से लोकसभा चंदौली का टिकट शिवकन्या कुशवाहा को मिला कांग्रेस से हुआ जेएपी का गठबंधन

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


जन अधिकार पार्टी की लोकसभा चुनाव चंदौली का टिकट मा0 शिवकन्या कुशवाहा जी (पत्नी- मा0 बाबू सिंह कुशवाहा जी पूर्व कैबिनेट मंत्री (संश्थापक- जन अधिकार पार्टी ) को टिकट मिला है। इस पर जिला इकाई में हर्ष की लहर दौड़ गयी कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशी का इजहार किया इस मौके पर जिला प्रभारी दंगल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को बुध मजबूत करके चुनाव को जितने के लिए कमर कसकर लगने की अपील की एंव जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह कुशवाहा जी ने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि सभी कार्यकता जी जान से बुथस्तर तक अपने बूथ को जीतने में लग जाये, और जिलामसचिव भोला नाथ शर्मा ने बताया की अपने प्रत्याशी को हम लाखो वोट से जिताकर संसद भवन भेजने का कार्य चंदौली की धरती से किया जाएगा एंव युवा जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि महागठबंधन पूरी तरीके से फेल है एंव भाजपा का ग्राफ धीरे धीरे खत्म हो चुका है। युवा जिलाध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि चंदौली पर जो भरोसा पार्टी द्वारा जताई गई उस पर सभी कार्यक्रर्ता खरे उतरेंगे और लाखों वोट से जीतकर संसद भवन भेजने का काम करेगी।



इस अवसर पर जिलासलाहकर गिरधारी सिंह, जिलाउपाध्यक्ष कमलेश गहरवार, जिला सदस्य कार्यकारिणी गुनजन मौर्य, सकलडीहा विधानसभा अध्यक्ष अजय मौर्य, सैयदराजा, विधानसभा अध्यक्ष चंद्रशेखर मौर्य , सैदराजा विधानसभा महासचिव अवधेश कुशवाहा , किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृष्णा नंद, महानगर अध्यक्ष दीपक कुमार , जिला संघठन मंत्री शमशेर , चंद्रभान जी, सैदराजा विधानसभा से मा0 कुबेर नाथ एंव हृदयँ नारायण कुशवाहा उर्फ बागी जी , रामललित, रामकेवल मास्टर , निहाल मौर्य, प्रमोद मौर्य , युवा जिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार मौर्य , युवा जिला सदस्य कार्यकारिणी शिवनारायण मौर्य, सैयदराजा विधानसभा सभा युवा अध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य, युवा महासचिव धनजंय मौर्य, चकिया अध्यक्ष प्रदीप कुमार मोर्य, धानापुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार मौर्य इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्तिथि रहे, जिसका संचालन शैलेश मौर्य एंव अध्यता राजेन्द्र प्रसाद ने किए।

13 views0 comments

Comments


bottom of page