aks
- aapkasaathhelplinefoundation

- Dec 26, 2018
- 1 min read
रिपोर्ट, प्रमोद सिंह / मनोज सिंह ,
उन्नाव। बीघापुर राम कथा मंदिर ओसिया की संस्थापक श्रीमती मोहिनी अवस्थी को पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
पुण्यतिथि पर एमएम पब्लिक स्कूल गौरी के परिसर में स्थित पवन तनय मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया. पाठ के बाद प्रसाद का वितरण हुआ।
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मनोहर स्मिथ महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कुसुम लता दिवेदी ने कहा कि श्रीमती अवस्थी धर्म और शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित रही. वह जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा भी प्रदान करती थी. एमएम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती आरती शुक्ला ने कहा कि स्कूल मोहिनी अवस्थी जी के सपनों के अनुरूप बच्चों का भविष्य करने का प्रयास करेगा।
अवसर पर प्रबंधक गौरव अवस्थी केके सिंह पप्पू शिवाकांत शुक्ला अनिल शुक्ला श्रीमती शैल अवस्थी किरण यादव आदि मौजूद रहे।










Comments