रिपोर्ट, बीघापुर रिपोर्टर पूनम सोनी,
उन्नाव । बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुमेरपुर के ग्राम पंचायत कीरत पुर हाता के महेंद्र कुमार पुत्र राज बहादुर की पत्नी रीतू देवी उम्र 25 वर्ष की शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण हुई दर्दनाक मौत।
घरवालों ने बताया रीतू देवी रसोई घर मे सोई हुई थी तभी शॉर्ट सर्किट से छप्पर मे आग लग गई महिला की मौके पर मौत हो गई वहीं महेंद्र कुमार और राजबहादुर बाजार गए हुए थे अचानक ग्रामीणों ने आग देखी ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश में लगे रहे मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया ।
घटनास्थल पर बिहार थाना पुलिस एवं सुमेरपुर ब्लॉक प्रमुख योगेश बाजपेई कॉग्रेस की पूर्व सांसद अन्नू टण्डन कीरत पुर ग्राम प्रधान रमेश यादव संस्कृति महाविद्यालय के प्रबन्धक योगेश शंकर अवस्थी हिन्दू युवा वाहिनी अध्यक्ष आशीष अवस्थी सानू सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।
Comments