बहराइच के छोटी बाजार निकट पुरानी सिटी मांटेसरी स्कूल के पास में मधु देवी 48 निवासी नलकूप कॉलोनी बताया
आज शाम 4:28 को नशे में चला रहे रिक्सा के जोरदार टक्कर से महिला घायल हो कर गिर गयी महिला को वहाँ के दुकानदारो के द्वारा जिला अस्पताल पहुँचाया गया । इसकी जानकारी 100 नंबर पर पुलिस को दे दिया गया है । पुलिस तुरंत मौके पर सहायता के लिए पहुची लेकिन उससे पहले ही बहराइच के जागरूक निवासियों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया । और महिला के परिवार में इस घटना से अवगत कराया गया ।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
댓글