top of page
© Copyright

उन्नाव। बीघापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मलौना में शोपीस बनकर रह गयी पानी पीने का हैण्डपम्प

रिपोर्ट , पूनम सोनी,





भगवंतनगर मजरा के गांव मलौना ,पांडेयपुर,गुलरिहा,महराजपुर समेत सात मजरा है ।


गांववासियो ने बताया जब से टँकी बनी है पानी क्षेत्र में नही आया है । पाइन वाले पानी को लेने चार पांच किलोमीटर तक का सफर तय करना पड़ता है।



लाखो रुपयों की लागत से बनी पानी की टँकी एवं हैंडपंप मात्र शोपीस है जबकि विधानसभा अध्यक्ष पद की शोभा क्षेत्र के ही हृदयनरायन दीक्षित बड़ा रहे है फिर भी पाइन के पानी की किल्लत जस की तस बनी है जिसके कारण क्षेत्र वासियो में काफी रोष है ।




Comments


bottom of page