हरदोई--की सुरसा पुलिस ने एक पिकअप डाले से 50 गत्तों में 15 क्विंटल आतिशबाजी बरामद करने व दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक यह वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है। वहीं ग्रामीणों में इस बात की चर्चा है कि एक पिकअप दो दिन पहले पलट गया था यह सामग्री उसी की है। 15 क्विंटल आतिशबाजी पकड़ने के मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सुरसा पुलिस लोकसभा चुनावों के तहत लखनऊ हरदोई मार्ग पर पचकोहरा पुलिस बूथ के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच शाहजहांपुर की तरफ से एक पिकअप डाला दिखा। तभी उसने रोकने के बजाए वापस करके भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया तो उसमें आतिशबाजी भरी हुई थी। पुलिस ने इस पिकअप से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एएसपी ने बताया कि इनके नाम दीपू पुत्र खुसीराम निवासी मरई थाना हरियाँवा व शाहजाद पुत्र जुग्गन निवासी वडूजई कोतवाली शाहजहांपुर है। दोनों के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को एक पिकअप पलट गई थी। यह सामग्री उसी की है।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments