अवैध शराब को लेकर ढाबों पर हुई चेकिंग। हरदोई
- aapkasaathhelplinefoundation
- Mar 12, 2019
- 1 min read
हरदोई--जनपद में आचार संहिता लागू होने के साथ ही आचार संहिता का कड़ाई से पालन किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर आबकारी विभाग ने जिला आबकारी अधिकारी एम0के0 गौतम के नेतृत्व में जिले भर के ढ़ाबो पर अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया।
आबकारी टीम ने आ हरपालपुर क्षेत्र में कटरा बिल्हौर मार्ग पर स्थापित ठाकुर ढ़ाबा पर चेकिंग के साथ ही साण्डी तिराहा पर अंग्रेजी शराब और बियर शाप का औचक निरीक्षण कर अभिलेखो की जाॅच पड़ताल की।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments