top of page
© Copyright

अमेठी में अपराधियों के हौसले बुलन्द डॉक्टर को मारी गोली हालत गंभीर




जिला अस्पताल रायबरेली से लखनऊ रेफर


अमेठी (फुरसतगंज) जनपद रायबरेली के महिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डा. अंशुमान सिंह को शाम सात बजे फुरसतगंज कस्बे में स्थित पुराने अस्पताल के आवास में मरीज बनकर पहुँचे बाइक सवार तीन अज्ञात लोगों ने मारी गोली जिससे चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गये,जब तक सभी जान पाते तक अपराधी फरार हो गए, जिन्हें आनन फानन सदस्यों की मदद से पहले जिला अस्पताल रायबरेली फिर हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया है ।



अमेठी में बेखौफ अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि सरकारी डॉक्टर को आवास पर जाकर दिन दहाड़े गोली मार दी जाती है और पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है । जबकि पुराने अस्पताल से मात्र 3 कि0 मी0 पर ही थाना फुरसतगंज स्थित है ।

क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना होना अमेठी पुलिस के लिए शर्मनाक है ।



सन्त प्रसाद मौर्य

अमेठी

Comments


bottom of page