top of page
© Copyright

जन अधिकार पार्टी की आयोजित लोकतंत्र बचाओ संकल्प महारैली वाराणसी में उमड़ी भीड़।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



वाराणसी- जन अधिकार पार्टी की आयोजित लोकतंत्र बचाओ संकल्प महारैली कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज नदेसर में आयोजित रैली में पूर्व मंत्री मा0 बाबू सिंह कुशवाहा संश्थापक जन अधिकार पार्टी ने बताये की अपनी वोट की कीमत समझे, और जवानों के साथ रहे न को जवानों के शहीद होने पर घड़ियाली आंशू बहाकर उनके नाम वोट मांगने वालों को वोट न दे, चुनाव आ गया है लोग भगवान का मंदिर के नाम पर वोट , पाकिस्तान के नाम पर वोट, लेकिन आपलोग अपने वोट की कीमत समझकर आने वाले लोकसभा में जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी को वोट देकर भारी से भारी मतों से विजयी बनाये और अपना वोट अपने जन अधिकार के प्रत्यशी को दे चाहे वो जीते या हारे अपना वोट अपने प्रत्याशी को दे इस बात अपील मंच से की।महारैली में लाखों की संख्या में आये जनसमर्थन आकर लोग रैली को सफल बनायें सभी लोंगो का हार्दिक अभिनन्द और वन्दन किया जिससे विरोधियों के नीद उड़ गई रैली में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महासचिव रामस्नेही ओमर जी, प्रदेश अध्यक्ष मुलशरण निषाद जी , प्रदेश प्रभारी अजय मोर्य जी राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र गुप्ता जी, युवा प्रदेस अध्यक्ष तौकीर खान जी, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र प्रजापति जी, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

12 views0 comments

コメント


bottom of page