बरुआसागर (झांसी)जैन समाज मे पूज्यनीय महासन्त आचार्य प्रवर 108 मुनि श्री विद्यासागर महाराज के परम प्राभासक शिष्य मुनि श्री अविचल सागर महाराज के निर्देशन एवं सानिध्य में भारत देश के प्रथम अष्टधातु मानस्तम्भ का शिलान्यास बरुआसागर दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ,जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, निवाड़ी विधायक अनिल जैन,राजस्थान से झालरापाटन विधायक अनिल जैन ,नगर पालिका अध्यक्ष हरदेवी ओमी कुशवाहा,पालिका पार्षद कमलापत राय ,समाजसेवी भगवानदास रायकवार, भाजपा नेता अमरसिंह कुशवाहा, मृदुल तिवारी, समेत अन्य तमाम गणमान्य लोग अथिति के रूप में मौजूद रहे।
झांसी जिले के बरुआसागर दिगम्बर जैन समाज मन्दिर परिसर में देश के प्रथम अष्टधातु मानस्तम्भ के शिलान्यास कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुनिश्री को श्रीफल भेंट किया गया उक्त अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, निवाड़ी विधायक अनिल जैन,राजस्थान विधायक अनिल जैन झालरापाटन , सहित नगर पालिका अध्यक्ष ओमी हरदेवी कुशवाहा,पार्षद कमलापत राय उपस्थित रहे जिहोंने मुनि श्री के चरणों मे श्री फल अर्पित कर मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया उसके पश्चात विधिवत रूप से मान स्तंभ का शिलान्यास कार्यक्रम पूर्ण धार्मिक क्रिया अनुसार सम्पन्न हुआ। मानस्तम्भ के शिलान्यास के पूर्व मानस्तम्भ में लगने वाली तमाम शिलाओं, पंचरत्न सहित अन्य कार्य बस्तुओं की बोली लगायी गयी,जैन समाज सहित अन्य तमाम वर्गों से जुड़े लोगों में इस पुण्य बोली में जमकर भागीदारी दिखायी। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बोलते हुए कहा कि मनुष्य को.धन ,तप वैभव,संपन्नता का अज्ञानता वशअहंकार हो जाता है इसी अहंकार गुरुर के विनाश के लिए मानस्तंभ का निर्माण किया जाता है जिनालयों में मानस्तंभ का निर्माण तो हुआ लेकिन बरुआसागर जिनालय में अष्टधातु के 21 फुट ऊंचे मान स्तंभ का जो निर्माण किए जाने की प्रक्रिया शुरु हो रही है यह प्रथम अष्टधातु का मान स्तंभ होगा । किसी व्यक्ति को अभिमान ना हो इसलिए प्रायः मंन्दिरों में मानस्तम्भ का निर्माण किया जाता है । वही निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने कहा कि बरुआसागर में अष्टधातु से निर्मित मान स्तंभ से बुंदेलखंड क्षेत्र में शुख, शांति एवं सृमद्धि में व्रद्धि होगी।साथ ही इससे जैन धर्म की प्राभावना भी होगी।वही राजस्थान के झालरापाटन से विधायक अनिल जैन ने कहा कि देश के प्रथम अष्ट धातु से निर्मित होने वाले मान स्तंभ से बरुआसागर जैन समाज का नाम जिले में नही अपितु भारत वर्ष में होगा।साथ ही बरुआसागर दिगम्बर जैन मंदिर मे बनने वाले मान स्तंभ से जैन धर्म की बहुत धर्म प्रभावना होगी। दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष संदीप जैन ने बोलते हुए कहा कि मुनि श्री अविचल सागर महाराज की परिकल्पना थी कि बरुआसागर में एक ऐसा मानस्तम्भ का निर्माण हो कि जिसकी गाथा युगों युगों तक बनी रहे उस कल्पना ने आज मूर्त रूप ले लिया है और यह सब सन्त शिरोमणि आचार्य प्रवर विद्यासागर महाराज जी के परम प्रभासक शिष्य मुनि श्री अविचल सागर जी महाराज की पावन प्रेरणा से सम्पन्न हुआ है।शिलान्यास कार्यक्रम में भारी संख्या में आस पास-दुर दराज के जैन समाज उपस्थित रही साथ ही कार्यक्रम में बरुआसागर जैन समाज की महिलाओं सहित, बच्चे,युवाओं के अलावा अन्य तमाम वर्गों के लोगों ने इस आयोजन में बड़ चड़ कर हिस्सा लिया।
वहीँ मुनि श्री ने मंदिर को अपनी लाखों की भूमि दान करने वाले सर्वश्रेष्ठ श्रावक सुम्मेर चन्द्र जैन नायक की पुत्रवधू श्रीमती अनीता जैन धर्म पत्नी स्व संजय जैन के सपरिवार उपस्थिति पर आर्शीवाद दिया।
इस दौरान जैन समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने मंन्दिर की वोली में भाग लिया।उक्त कार्यक्रम में एड. विनोद कुमार,राजकुमार जैन,गुलाब चन्द्र जैन,दयाचन्द, विमलेश जैन,अशोक जैन गुरुवाणी, पत्रकार पवन कुमार जैन,बिजय अलया,निर्मल अलया,संजय अलया, शैलेन्द्र जैन,नीरज जैन,अखिलेश भंडारी, तपन जैन,मर्दुल तिवारी,धर्मेंद्र तिवारी,विजय दुबे देवरी,सहित तमाम समाज के लोग उपस्थित रहे । आयोजन का संचालन अजित कुमार जैन शास्त्री और उपस्थित सभी का आभार समाज के अध्यक्ष सिंघई सन्दीप जैन द्वारा किया गया।
जैन समाज से अलावा अन्य ने लगायी बोली...
हालांकि आयोजन दिगम्बर जैन समाज का था,लेकिन धर्म सहित धार्मिक कार्यों में आस्था रखने वाले अन्य समाज के तमाम वर्गों ने भी मानस्तम्भ सहित अन्य की बोली में जमकर भागीदारी निभायी।जानकारी के अनुसार अन्य वर्गों से उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष हरदेवी ओमी कुशवाहा, पार्षद कमलापत राय,समाजसेवी भगवान दास रायकवार,सहित अन्य ने मानस्तम्भ निर्माण के लिए बोली लेते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।वहीँ वरिष्ठ भाजपा नेता अमर सिंह कुशवाहा,पवन कुमार जैन,टीटू सरदार,विजय देवरी ,मोनू नायक,आनंद मोदी,अतर सिंह परिहार,नीरज राय, सहित अन्य ने भी अपनी भागीदारी निभायी।
रिपोर्ट पवन कुमार जैन बरुआसागर झांसी
Comments