top of page
© Copyright

मरणासन्न अवस्था मे पड़ी गाय का ईलाज करने पहुँचे सुरभि गौ सेवा समिति संस्था के सदस्य हरदोई

Updated: Mar 9, 2019




हरदोई--जिले से 32 किमी दूर लोनार कोतवाली क्षेत्र के पकरी गाँव में 2 गाय मरणासन्न अवस्था मे पड़ी होने की खबर कल शोसल मीडिया व न्यूज़ ग्रुप पर गाँव के व्यक्ति पवन कुमार सिंह के द्वारा डाली गयी थी जिसको प्रशासन व गौ सेवा समिति के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुये तुरंत ईलाज के लिये पहुँच गये।

सुरभि गौ सेवा समिति के सदस्य श्री प्रशान्त गुप्ता,व बिशु अग्निहोत्री जी ने पूर्ण रूप से दोनो गाय का ईलाज किया। रात के समय पहुँचे दोनो सदस्यों की समस्त ग्रामवासियों ने संस्था की बहुत ही सराहना की।

जिले से 32 किमी दूर आकर घायल गाय पड़ी होने के नाम से अगर कोई संस्था का व्यक्ति पहुँचा है तो वह है सुरभि गौ सेवा समिति के सदस्य गाँव मे इलाज करने पहुँचे थे तब भी लोगो ने प्रसंशा की थी और आज भी काफी सराहना की।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

Comments


bottom of page