top of page
© Copyright

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू लोकतान्त्रिक की किसान पंचायत आलमबाग के बाराबिरवा में

लखनऊ अपडेट



*किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू लोकतान्त्रिक की किसान पंचायत आलमबाग के बाराबिरवा में शुरू*


लखनऊ बिकास प्राधिकरण के द्वारा अधिग्रहण की गई जमीनों का बकाया पैसा न मिलने से आक्रोशित है किसान लखनऊ के चारो तरफ हो चुकी है किसान पंचायतें उसके बाद भी कोई खास भुगतान नही मिल पाया है


वहीं तहसील मुख्यालयों पर थानों में बिना घूस के कोई काम नही किया जा रहा है जिसके बिरोध में हो रहा है जबरदस्त प्रदर्शन



संगठन के *प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान* व *कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला* प्रदेश संगठन मंत्री रामसागर शुक्ला लखनऊ मंडल अध्यक्ष अमर सिंह लोधी जिलाध्यक्ष लखनऊ मनीष यादव उपाध्यक्ष अतुल कुमार दुर्गादीन लोधी महिला किसान नेता उर्मिला रावत की अगुवाई में हज़ारों किसान आंदोलित


सुरक्षा व्यवस्था में तीन सर्किल के सीओ व एसडीएम दर्जनों थानों का फोर्स व भारी पीएसी बल तैनात

Comments


bottom of page