बीएसएनएल का नेटवर्क फेल,बैंक का चक्कर काट रहे उपभोक्ता ,लोग कर रहे हैं जरवल नगर पंचायत में दूसरी बैंक खुलवाने की मांग
*इलाहबाद बैंक में कार्य बाधित*
तीन दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क फेल होने के कारण बैंकिंग प्रणाली में ब्यवधान उत्पन्न हो गया है जहां एक और उपभोक्ताओं को जिल्लत झेलनी पड़ रही है वही दूसरी और बैंको के मार्जिन में भी गिरावट का अंदेशा है ।
जरवल स्थित इलाहबाद बैंक में मंगलवार को चार बजे शाम से नेटवर्क गायब है तथा जरवल में कोई और बड़ी बैंक ना होने के कारण उपभोक्ताओं की भीड़ खचाखच जमा रहती है। बैंक कर्मी अब तक बहाना बताकर नेटवर्क का इंतजार करने की बात कर रहे हैं उपभोक्ताओं का कहना है कि 3 दिनों से हम लोग बैंक का चक्कर लगा रहे हैं रोज नेटवर्क गायब होने की बात सामने आती है तथा दिन भर लाइन लगाने के बाद वापस चले जाते हैं बैंक उपभोक्ता कैलाश नाथ राना, मनीष गुप्ता, सूर्य लाल उर्फ कल्लू ,कमलेश कुमार, राजेंद्र कुमार ,इसरार सिद्दीकी, संजय प्रजापति,आदि लोगो ने बताया कि हम लोगो को अक्सर नेटवर्क समस्या झेलनी पड़ती है।
इलाहबाद बैंक जरवल के शाखा
प्रबंधक गौरव सेठ ने बताया कि दो दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क डिस्टर्ब है जब बीच बीच में नेटवर्क आता है तो उपभोक्ताओं का लेंन देंन होता है अन्यथा कुछ दिक्कते दो दिनों से है समस्या के समाधान का प्रयास किया जा रहा है।
हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना ने प्रशासन से मांग की है जरवल नगर पंचायत में और भी बड़ी बैंक खुलवाई जाए, ताकि इस तरह की समस्याओं से लोगों को निजात मिल सके व उपभोक्ता अपने जरूरत के समय व अपना पैसे जमा हुआ निकाल सके।
*आपका साथ हेल्पलाइन फाउंडेशन के साथ कैलाश नाथ राना जरवल ब्यूरो चीफ बहराइच*
Comments