top of page
© Copyright

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग की रसोईयों का मानदेय 500₹ योगी सरकार ने बढ़ाया अब मिलेगे 1500₹ प्रति माह




बेसिक शिक्षा विभाग की रसोईयों का मानदेय हुआ 1500₹ रसोईयों का मानदेय माह के पहले सप्ताह में सीधे उसके बैंक खाते में आएगा। रसोईयों को हर वार हटाया नहीं जायेगा नवीनीकरण होगा एप्रिन व ग्लब्स भी मिलेंगे। रसोइयों को हर एक शैक्षिक सत्र में बदल दिया जाता रहा है। अब प्रत्येक वर्ष चयन प्रक्रिया न करके संतोषजक कार्य करने वाले रसोइयों के नवीनीकरण की कार्यवाही हुआ करेगी।

Comments


bottom of page