top of page
© Copyright

अज्ञात शव के शिनाख्त हेतु सूचना आदर्श थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच ।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



कल दिनांक 05.03.2019 को वाचर श्री प्रकाश यादव पुत्र विल्लू यादव निवासी पडिंतपुरवा दा0 माधौपुर निदौन थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच की तहरीरी सूचना के आधार पर कल दिनांक 05.03.19 को चकिया जंगल भ्रमण पर था मान्द नाला में अज्ञात व्यक्ति की लाश पडी मिली पहचान कराने की काफी प्रयास किया गया लेकिन नही पहचान हो सकी उक्त की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर रपट नं0 21 समय 09.22 दिनांक 06.03.19 को सूचना फौती दर्ज कर आवश्यक कार्यवाहा पूर्ण कर उपरोक्त अज्ञात लाश को वास्ते पी0एम0 कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय बहराइच मर्चरी हाउस में सूरत शिनाख्त हेतु रखा गया है एंव विधिनुसार 72 घण्टे बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी । उपरोक्त मृतक की पहचान हेतु जिला चिकित्सालय बहराइच मर्चरी से सम्पर्क करने का कष्ट करें । हुलिया मृतका गोल चेहरा, सावला रंग आख छोटी नाक कान कद औसत उम्र लगभग 53 वर्ष प्रतीत होता है तथा गले में तुलसी की माला पहने हुए निला जीन्स का पैन्ट व टीशर्ट धारी एवं जैकेट पहने हुए अन्तर्वस्त्र बनियान व अन्डरबीयर पहने हुए है एंव पास से चप्पल लाल रंग का एंव पास डन्डा बरामद हुआ है । यदि किसी व्यक्ति निम्माकित फोटो ग्राफ व दिये हुलिये के अनुसार शिनाख्त होती है को कृपया इन नम्बरो पर अवगत कराने की कृपा करें ।थाना कार्यालय 05253-240321 प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा 9454402986 9454401372 अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454402192 पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच 9454400259

*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

7 views0 comments

Comments


bottom of page