top of page
© Copyright

बहराइच की रेनू पांडे ने पीसीएस परीक्षा में 9वी रैंक हासिल कर कमर्शियल टैक्स ऑफिसर बनी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



बहराइच की रेनू पाण्डेय ने पीसीएस परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल कर बनी कमर्शियल टैक्स ऑफिसर,,,

बहराइच के मोहलीपुरा निवासी रेनू पाण्डेय जिन्होंने बहराइच स्थित तारा महिला इंटर कालेज से हाईस्कूल व इण्टर व ग्रेजवेशन बहराइच के किसान डिग्री कालेज से कर सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए दिल्ली चली गयी थी,,




2012 से तैयारी शुरू की और आईएएस की मुख्य परीक्षा में शामिल हुई,,,इससे पहले दिल्ली मेट्रो व सीडीएस में इनका चयन हो चुका था लेकिन प्रशासनिक सेवा में जाना इनका लक्ष्य था इसलिए जॉइन नही किया,,,लगातार प्रयास जारी रखने के बाद,,,

रेनू पाण्डेय पीसीएस की परीक्षा में शामिल हो 9 वीं रैंक हासिल कर बनी कामर्शियल टैक्स ऑफिसर जिससे उन्होंने अपने परिवार ही नही जनपद बहराइच का मान बढ़ाया है,,,


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

16 views0 comments

Σχόλια


bottom of page