*किसान महाविद्यालय में राष्ट्र भूषण सम्मान प्रदान किया गया*
किसान महाविद्यालय बहराइच के उप प्राचार्य डॉक्टर मो0उस्मान को आज प्राचार्य मेजर डॉटर शिव प्रताप सिंह जी ने राष्ट्र भूषण सम्मान प्रदान करते हुए।यह सम्मान डॉक्टर उस्मान जी के महाविद्यालय के प्रति समर्पण,कर्मठ्ता,लगन,निस्ठा और ईमानदारी के लिये दिया गया। जिससे राष्ट्र का सम्मान बढा,!डॉo आन्नद श्रीवास्तव और डॉo सतीश सिंह मौजूद,विवेक दिक्षित मौके पर मैजूद रहे। * *आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच
Comments