top of page
© Copyright

विधायक राकेश बघेल के सार्थकओं का कहना है कि सांसद शरद त्रिपाठी को मारे बिना नहीं जाने देंगे।




संतकबीर नगर में मंत्री आशुतोष टंडन के सामने भाजपा सांसद सरद त्रिपाठी और भाजपा विधायक राकेश सिंह के बीच जूता चप्पल से जम कर मारपीट हुई. विधायक राकेश सिंह मुख्यमंत्री के करीबी हैं, विधायक के तीन हजार समर्थकों ने d. M कार्यालय घेरा, सात थानों की पुलिस मौजूद, विधायक सार्थकओं का कहना है कि सांसद शरद त्रिपाठी को मारे बिना नहीं जाने देंगे, सांसद शरद त्रिपाठी भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमा पति राम त्रिपाठी के बेटे हैं.

Comments


bottom of page