जरवल बहराइच।
नगर के बाबा खाकी दासमंदिर से भगवान शिव की शोभा यात्रा बड़े धूमधाम से निकाली गई।
जिसमें मुख्य अतिथि जरवल ब्लाक प्रमुख मनीष प्रताप सिंह बबलू भैया के छोटे भाई जिला पंचायत सदस्य राजन सिंह रहे,
नगर पंचायत जरवल के मोहल्ला जामा मस्जिद में स्थित बाबा खाकी दास मंदिर से शिव बारात बड़े ही धूमधाम से निकाली गई शिव बारात बाबा खाकी दास मंदिर से अग्रवाल मंदिर एवं संगत मंदिर होते हुए गल्ला मंडी एवं पूरे नगर का भ्रमण करते हुए शिव बारात बाबा खाकी दास मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई।
जरवलरोड थाना प्रभारी नवीन कुमार मिस्र व जरवल चौकी प्रभारी अभय सिंह इस दौरान कडी सुरक्षा मे अपने पुरी टीम के साथ मुस्तैद रहे।
इस मौके पर भाजपा नेता प्रमोद कुमार यज्ञसैनी, हिन्दू युवा वाहिनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कैलाश नाथ राना, गुलशन कुमार राव,भाजपा युवा नेता राम समुझ यादव, गौरव सिंह,विनोद सिंह, संजय प्रजापति, जगदीश कनौजिया, पंकज अग्रवाल अश्मित रस्तोगी अशोक सोनी व समिति के अध्यक्ष अंकुश गुप्ता परमेश कुमार अग्रवाल पंकज अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, नवनीत कौशल संतोष कुमार श्रीवास्तव सौरभ कसौधन कृष्ण मुरारी अग्रवाल परमानंद गुप्ता दीपू मिश्रा पंकज कसौधन स्वामीनाथ कसौधन अनिकेत गुप्ता दीपक गुप्ता डायमण्ड गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शिव बारात में शामिल रहे।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
Comments