top of page
© Copyright

बंडा में शिव बारात के साथ निकाली गयी शोभायात्रा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



ब्यूरो रिपोर्ट ब्रजलाल कुमार कृष्णा


बन्डा/शाहजहांपुर = शाहजहांपुर जिले के बंडा कस्बा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बहुत ही धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बंडा कस्बा स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर बैंड बाजो और गाजे-बाजे के साथ ढोल नगाड़ों के साथ बहुत ही धूमधाम से शिव मंदिर से सुबह लगभग 10:00 बजे बारात प्रस्थान हुई ।और रास्ते में कथकली नृत्य और आर्मी ग्रुप के द्वारा बहुत ही भव्य नृत्य किया गया।



रास्ते शिव भक्तों के द्वारा केले एवं हलवा का प्रसाद वितरण किया गया। बारात सुनासीर नाथ मंदिर पर करीब 10:00बजे पहुंची ।शिव भक्तों के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया इसमें हजारों संख्या में शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। नगर के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तो का आवागमन शुरू हो गया। हर हर महादेव के जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो उठे। मंदिर, बाजार मोहल्ले के सहित नगर के आदि मंदिरों में सोमवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तो का सुबह से तांता लगा रहा। भक्तो ने भगवान शिव का जलाभिषेक करने के साथ पूजा अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद लिया। मंदिर प्रांगण पर पुरुषों की अपेक्षा ज्यादा संख्या में पहुचीं महिलाएं भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखी। भक्तो के मुताविक सोमवार के दिन पड़ी महाशिवरात्रि की एक अलग ही मान्यता है। क्योंकि सोमवार का दिन भगवान शिव का है, और आज के दिन महाशिवरात्रि पर जो भक्त महादेव की आराधना करेगा। उसके ऊपर भोलेनाथ की सदा कृपा बनी रहेगी। वहीं घंटा घड़ियालों के बिच हर हर महादेव, बम भोले के जयकारों से मंदिर गुंजायमान हो उठे। शिव बारात में पुलिस प्रशासन का बहुत ही सहयोग रहा और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे।

30 views0 comments

Comments


bottom of page