रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,
उन्नाव । हिन्दूजागरण मंच द्वारा प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेत्रत्व में 25 दिसम्बर को विशाल तुलसी पूजन दिवस यात्रा निकाल मनमोहक झांकियों के बीच 5100 तुलसी के पौधे वितरित कर अटल का जन्मदिन मनाया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर सदर विधायक एवं राज्यमन्त्री पंकज गुप्ता व अपनी धर्मपत्नी रश्मि गुप्ता डायरेक्टर फैक्स्पेड़ के साथ उपस्थित रहे ,मुख्य अतिथि द्वारा अटल को बड़े चौराहे पर श्रद्धांजलि देकर व तुलसी पूजन कर कार्यक्रम विधिवत शुरू किया गया |
यात्रा में शामिल लोगो का हुजूम हजारो भगवा ध्वज, शंखनाद,जयश्रीराम,जय सनातन धर्म का उद्घोष शमा बांध रहा था, व देखने वालो को रोमांचित कर रहा था, यात्रा में शामिल लोग उत्साह सेभरे नजर आ रहे थे | यात्रा रामलीला मैदान से शुरू हुई और बाईपास के माँ अन्नपूर्णा मन्दिर तक पहुँची इस दौरान यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा होती रही |
मंच के प्रान्तीय मन्त्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आज युवाओ को पश्चिमी कुसंस्कारो के चुंगुल से सावधान करने की आवश्यकता है जिसका विरोध महात्मा गाँधी जैसे सेकुलर नेता तक करते थे ,क्योंकि ये कुसंस्कृति भोगवादी है,जो प्रकृति मानव सभ्यताओ के शोषण के लिये कुख्यात रही है पूरी दुनिया में जिसमे नैतिकता का कोई स्थान नही रहा कभी, ये प्राकृतिक आपदाओ के समय भी बाइबल बाँट धर्मान्तरण कराने वाले तुच्छ लोग है |
यात्रा को सफल बनाने हजारो की संख्या में शामिल राम भक्तो का जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ने ह्रदय से आभार व्यक्त किया |
Comments