शाहजहाँपुर जनपद के जलालाबाद में आज दिनांक 03-03-2019 को डिजिटल सेवा केंद्र (सीएससी) आजाद नगर जलालाबाद पर केंद्र संचालक अवधेश प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत आशा/आंगनवाड़ी एवं परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों को पंजीकृत किया ।
केंद्र संचालक अवधेश प्रताप सिंह ने कैम्प में बताया की केंद्र सरकार की यह योजना 60 वर्ष पर 3000 की मासिक पेंशन की गारंटी देती है।
इस योजना में असंगठित क्षेत्र का कोई व्यक्ति जिसकी मासिक आय 15000 से कम हो पंजीकृत हो सकता है।
18 वर्ष के व्यक्ति को 55 रूपए, 29 वर्ष के व्यक्ति को 100 रुपये, और 40 वर्ष के व्यक्ति को 200 रुपये प्रति माह योगदान करना होगा।
अधिक जानकारी तथा पंजीकरण के लिए डिजिटल सेवा केंद्र आजाद नगर फर्रूखाबाद रोड, जलालाबाद जनपद शाहजहाँपुर मो0 9634362931 पर संपर्क कर सकते हैं।
Kommentare