top of page
© Copyright

जिस समाचार में मसाला न हो रोमांच न हो तो मीडिया आप को नहीं दिखायेगी।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

आपका साथ न्यूज ✒✒



जिस समाचार में मसाला न हो ।रोमांच न हो तो मीडिया आप को नहीं दिखायेगी ।

ठीक उसी दिन जब कमांडर अभिनंदन जी की बापिसी हो रही थी मीडिया टकटकी लगाकर अभिनंदन की बापिसी को कवर करने के लिए बाघा बार्डर पर कैमरा लगाये रखी थी लेकिन अफसोस दो सेकेन्ड के लिए कैमरा दूसरी ओर घुमाकर बडगाँव मे एम आई 17 हेलीकोप्टर क्रेश में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ बरिष्ठ और इज्जर के शहीद जवान विक्रांत सहरावत का अंतिम संस्कार मीडिया ने नहीं दिखाया



यह न्यूज चेनलों का जघन्य अपराध है इस अपराध के सहयोगी हम लोग भी हैं अभिनंदन की बापिसी निःसंदेह महत्वपूर्ण खबर थी ।पर क्या इन शहीदों का कोई मोल नहीं है ।

आपका साथ हेल्पलाइन परिवार वीर शहीदों की सहादत को शत शत नमन करता है ।

जय हिन्द जय भारत

आपका साथ न्यूज

संस्थापक

बालकदास कुशवाहा

19 views0 comments

Comments


bottom of page