top of page
© Copyright

750 रुपये बढ़ा आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी ने की घोषणा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation




March 02, 2019

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य सेवाओं में आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग की सराहना करते हुए उनका मानदेय 750 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यह रकम परफॉर्मेस बेस्ड होगी। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कई सेवाओं का लोकार्पण करते हुए अधिक से अधिक लोगों तक बेहतर ढंग से सुविधाएं पहुंचाए जाने और मरीजों से शालीन व्यवहार करने की उम्मीद डॉक्टरों से जताई है।

शुक्रवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री ने लोकभवन में 750 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आरोग्य केंद्र) व सौ बिस्तरों के 17 एमसीएच विंग के साथ ही 28 जिलों में टेली-मेडिसिन और 361 सीएचसी में टेली-रेडियोलॉजी सेवा का लोकार्पण किया। उन्होंने 108 सेवा की 712 एंबुलेंस बढ़ाते हुए आरोग्य केंद्रों में कार्यरत एएनएम को टैबलेट वितरित किया, जबकि आयुष्मान योजना से बाहर रह गए गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत गोल्डेन कार्ड सौंपे। इन योजनाओं व सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को साधुवाद और प्रदेशवासियों को बधाई दी। कहा कि 56 महीने में केंद्र सरकार ने और 23 महीने में राज्य सरकार ने लक्ष्य हासिल करने में सफलता पाई है, जिसमें अधिकारियों से लेकर डॉक्टरों और आशा कार्यकर्ताओं तक की भूमिका रही है।

16 views0 comments

Comments


bottom of page