top of page
© Copyright

सभी किसानों को केकेसी पर ऋण उपलब्ध कराया जायें-जिलाधिकारी हरदोई




हरदोई--फसली ऋण निर्धारण करने के लिए गठित जिला स्तरीय तकनीकी समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से कहा कि किसानों, पशु एवं मछली पालकों को शासन के निर्देशानुसार निर्धारित केकेसी पर ऋण उपलब्ध कराया जायें।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा को निर्देश दिये कि समस्त विभागों के सम्बन्ध में केकेसी के माध्यम से किसानों को जारी होने वाले ऋण के बारे में जानकारी करें और उसी अनुसार किसानों को सुविधा दी जाये। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, डीडी नावार्ड, जिला गन्ना अधिकारी सहित बैंकों के अधिकारी आदि मौजूद रहें।


रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई

Comments


bottom of page