top of page
© Copyright

अमेठी (बहादुरपुर) पाकिस्तान आर्मी द्वारा बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन आज शाम वापस आये।

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


अमेठी (बहादुरपुर) पाकिस्तान आर्मी द्वारा बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन आज शाम लगभग वापस लौटें | पाकिस्तान सेना उन्हें अटारी बॉर्डर पर भारत को सौंप चुकी है. पाकिस्तान की जमीन पर लगभग 54 घंटे गुजारने के बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज स्वदेश लौटे 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को एक मार्च तक की अवधि में भारत पाकिस्तान के रिश्तों में बेहद तल्खी रही और कूटनीतिक उठापठक देखा गया था. पाकिस्तान द्वारा भारत की जमीन पर हमले की कोशिश को नाकाम करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन PoK में चले गए थे.



यहां पर पाकिस्तान फौज ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. अमेरिका समेत कई देशों के दबाव और भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान अभिनंदन को वापस भेज रहा है. भारत ने जबरदस्त राजनीतिक दबाव बनाते हुए पाकिस्तान को विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने पर मजबूर किया | सन्त प्रसाद मौर्य की अगुवाई में विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान द्वारा भारत को सौपें जाने पर फरीदपुर परवर में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए हिंदुस्तान जिंदाबाद व् अभिनन्दन जिंदाबाद के नारे व एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया गया |

इस मौके पर अनिल सैनी,जय करन सिंह,बबलू शर्मा,राधेश्याम,राम खेलावन मौर्य,राजाराम,ओम प्रकाश यादव,आदि सैकडो ग्रामीण उपस्थित रहे |

10 views0 comments

Комментарии


bottom of page