top of page
© Copyright

जरवलरोड पुलिस के हत्थे चढ़ा एक वारंटी अभियुक्त जरवलरोड बहराइच

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



जरवलरोड बहराइच-दिनांक 28.02.2019 को पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवलरोड नवीन कुमार मिश्र के नेतृत्व मे उ0नि0 बृजेश कुमार चौबे मय हमराह UT का0 अमित मिश्रा व HG विश्वनाथ मय सरकारी वाहन UP 40G 0297 के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र शांति व्यवस्था ,संदिग्ध वाहन, संदिंग्ध व्यक्ति व तलाश वांछित वारन्टी में ग्राम पारापरसुरामपुर पहुँच कर वारन्टी फरीद पुत्र वाहिद निवासी पारापरसुरामपुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच के घर पर दबिस दिया तो वारन्टी घर पर मौजूद मिला नाम पता पूछने पर अपना नाम फरीद पुत्र वाहिद निवासी उपरोक्त बताया जो मु0अ0सं0 73/12 धारा 376,506IPC व 3(1)10 SC/ST Act. में नामित वारन्टी है ,को गिरफ्तार कर आज दिनांक 28.02.2019 को सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया ।


नाम पता अभियुक्त -

1. फरीद पुत्र वाहिद निवासी पारापरसुरामपुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।


गिरफ्तारी टीमः-

1.उ0नि0 श्री बृजेश कुमार चौबे

2. UT का0 अमित मिश्रा

3. HG विश्वनाथ


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

6 views0 comments

Comments


bottom of page