top of page
© Copyright

बेडौरा चौराहा पर वैगन आर ट्रक के आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर में एक की मौके पर हुई मौत




थाना फखरपुर अंतर्गत बेडौरा चौराहे पर ट्रक और वैगन आर से हुआ बड़ा हादसा रात 12बजे की घटना 1 की मौत 4 घायल मृतक का नाम अनील कुमार गौड़ निवासी बेलहरी के थे तिलक समारोह में जा रहे थे,,की रास्ते में दुर्घटना हो गई . पुलिस को सूचना मिलते ही थाना फखरपुर के इंचार्ज संजय सिंह द्वारा चालक को बड़ी मशक्कत के साथ बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां पर चालक की मृत घोषित किया गया।


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

Comments


bottom of page