top of page
© Copyright

कतर्नियाघाट मे एक बार फिर तेंदुए की शिकार हुई बालिका मिहींपुरवा बहराइच




मिहींपुरवा (बहराइच) - कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा वन रेंज अंतर्गत मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरगिटी के मजरा मटियापुरवा निवासी लगभग 14 वर्षीय पुष्पा पुत्री हृदय राम पाल को परिजनों के साथ खेत में काम करने के दौरान गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने हमला कर किया गंभीर रूप से घायल। तेंदुए के हमले में गंभीर रूप से घायल बालिका की मौके पर हो गई मौत।


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

Kommentare


bottom of page