top of page
© Copyright

उन्नाव जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,


उन्नाव । जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक वर्ग के अध्यक्ष डाक्टर अरुण सविता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।



जिले के समस्त विधानसभाओ के प्रभारियो व अन्य लोगो को जिम्मेदारी सौंपी गई ।


सदर से जय प्रकाश रावत, बांगरमऊ से रमेश चंद्र, पुरवा से नरेन्द्र सिंह, सफीपुर से विनोद कुमार , मोहान से शिवम कश्यप व भगवन्त नगर से उदित कुमार को जिम्मेदारी सौपी गई । ।बैठक में मौजूद एस सी एस टी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद रावत , जिला सचिव छोटे लाल भारती ने सभी को बधाई दी व पार्टी के जनाधार को मजबूत करने की बात कही ।



बैठक का संचालन सुभाष गौतम ने किया । प्रमुख रूप से रावेंद्र कुशवाहा ,पूर्व सभासद राकेश कुशवाहा, शिव कुमार चौधरी ,राम दत्त यादव, शकंर लाल यादव, देवी प्रसाद वर्मा ,अब्दुल क़य्यूम सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

42 views0 comments

Comments


bottom of page