top of page
© Copyright

युवाओं में दिखा भारतीय सेना के प्रति खुशी,जम कर की प्रधानमंत्री की तारीफ बाराबंकी

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



*बाराबंकी*

भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले से बाराबंकी में उत्साह का माहाौल रहा।

यहां के युवाओं ने सर्जिकल स्ट्राइक 2 की चर्चा करते रहे।पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई जबाबी कार्रवाई को चाय के साथ चर्चा में लोग मशगूल दिखे। सपना सिंह ने कहा कि भारतीय वायु सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर पीओके में आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के कैंप पर एक हजार किलो का बम गिराकर बड़ी कार्रवाई की है। इसमें बड़ी तादाद में आतंकी मारे गए हैं। आज पीएम ने 56 की जगह 58 इंच का सीना साबित कर दिया।

प्रीति सिंह (स्टूडेंट) ने कहा कि पूरा देश सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। जबाबी कार्रवाई कर सेना ने अपने पराक्रम का अदभुत उदाहरण पेश किया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

पीएम ने जो कहा वह कर दिखाया। आतंकी देश को उसी की भाषा में जबाब देना जरूरी हो गया था।


*आपका साथ न्यूज ब्यूरो उत्तर प्रदेश*

101 views0 comments

Comments


bottom of page