जो जीतेगा अपना बूथ, वही नेता कहलायेगा : सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव,कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही 2019 में फहरेगा गठबन्धन का परचम बसपा जिलाध्यक्ष
बहराइच । जो कार्यकर्ता अपना बूथ जीतेगा वही नेता कहलायेगा। बूथ के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के सेनापति हैं और इन्हीं सेनापतियों के बल पर आगामी 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी पूरे दमखम के साथ लड़ेगी और जीतेगी भी । यह बातें कैसरगंज विधानसभा में आयोजित सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठक में सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण यादव ने कहीं। जनपद की सातों विधान सभा में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर सभी सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठकें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में होना है ।
विधानसभा कैसरगंज की बैठक में गठबन्धन पार्टियों के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार गौतम व लक्ष्मी नारायण यादव के निर्देशन में सम्पन्न हुई । इस दौरान दोनों दलों के जिलाध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव दिलचस्प है । सपा और बसपा के गठबन्धन से विपक्षी पार्टियों में खलबली मची हुई है ।
सेक्टर व बूथ प्रभारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष प्रदीप गौतम ने कहा कि कार्यकर्ता 2019 के लोकसभा की तैयारियों में जुट जायें और दिन रात की परवाह किये बिना सेक्टर व बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिये मेहनत करें जिससे 2019 में गठबन्धन का परचम फहर सके।
सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण ने कहा कि 50 दिनों के बाद देश में नई सरकार का गठन हो जायेगा और पूरे देश में भाईयों-बहनों कहने वाले प्रधानमंत्री की विदाई हो जायेगी। उन्होंने कहा कि देश की भाजपा सरकार जुमलेबाजी वाली सरकार है। बैठक को सम्बोधित करते हुए कैसरगंज के पूर्व विधायक रामतेज यादव ने कहा कि देश के हालात अच्छे नहीं हैं। देश का प्रधानमंत्री रोज झूठ बोलता है जिससे देश की एकता व अखण्डता पर खतरा मंडरा रहा है। इस दौरान फरीद अंसारी लाल विक्रम प्रदीप यादव हंस राम यादव समसुद्दीन महादेव प्रसाद यादव विवेक मिश्रा राकेश राव बालक राम संदीप सिंह अवनीश सिंह नदीमुल हक तन्नू आशा पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
Comments