आज दिनांक 27.02.2019 को पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना जरवलरोड नवीन कुमार मिश्र के नेतृत्व मे उ0नि0 अभय सिंह चौकी प्रभारी जरवल कस्बा व उ0नि0 श्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी तथा उ0नि0 श्री बृजेश कुमार चौबे मय हमराह का0 सुनील कुमार मिश्रा व UT का0 अवनीश मिश्रा थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र शांति व्यवस्था में मामूर थे । मुखबिर की सूचना के आधार पर जरवल कस्बा तिराहे से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 12/19 धारा 419,420 IPC व मु0अ0सं0 24/19 धारा 419,420 IPC तथा मु0अ0सं0 26/19 धारा 419,420 IPC में वांछित अभियुक्त पवन कुमार सिंह उर्फ पप्पू पुत्र गजराज सिंह निवासी मुन्नूपुरवा दा0 नियामतपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त के कब्जे से 2700.रु. नगद उपरोक्त मुकदमें में ATM बदलकर धोखाधडी करके वादी के खाते से कुल 114000.रु. निकाल लिया गया था से बचे हुए रुपये को बरामद किया गया । मु0अ0सं0 12/19 धारा 419,420IPC से सम्बन्धित दिनांक 27.12.2018 को वादी जयदीप पुत्र श्री मंशाराम निवासी बीबीपुर के खाते से ATM बदलकर धोखाधडी करके 50,000 रु. निकाल लिये । तथा मु0अ0सं0 26/19 धारा 419,420IPC सम्बन्धित वादी श्री सुरेश कुमार की पत्नी श्री मती कमलादेवी के खाते से दिनांक 16.01.19 को जरवल कस्बा में इण्डिया ATM से 4000 रु. निकाल लिये । तथा मु0अ0सं0 24/19 धारा 419,420IPC से सम्बन्धित दिनांक 19.01.19 को वादी डा0 श्री मंसूर अहमद के खाते से ATM बदलकर धोखाधडी करके 40,000 रु. निकाल लिया था । तथा 20,000 रु. किसी पुनीत कुमार व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर दिया था । उरोक्त मुकदमें में वांछित पवन कुमार सिंह उर्फ पप्पू पुत्र गजराज सिंह निवासी मुन्नूपुरवा दा0 नियामतपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच को गिरफ्तार कर आज दिनांक 27.02.2019 को सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त -
1. पवन कुमार सिंह उर्फ पप्पू पुत्र गजराज सिंह निवासी मुन्नूपुरवा दा0 नियामतपुर थाना कैसरगंज जनपद बहराइच ।
गिरफ्तारी टीमः-
1.उ0नि0 अभय सिंह चौकी प्रभारी जरवल कस्बा
2.उ0नि0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी
3.उ0नि0 बृजेश कुमार चौबे
4. का0 सुनील कुमार मिश्रा
5. UT का0 अवनीश मिश्रा
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
Comments