07 नफर वारण्टी गिरफ्तार
आज दिनांक 27.02.2019 को पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर व पुलिस अधीक्षक (नगर) अजय प्रताप व क्षेत्राधिकारी त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी के कुशल निर्देशन में मैं नवीन कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना जरवलरोड बहराइच के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी व उ0नि0 ब्रजेश कुमार चौबे देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित,में थाना हाजा से प्रस्थान करके ग्राम आदमपुर में पहुँचकर वारण्टी अभि0 सलाम के घर दबिस दिया गया तो घर पर 1.सलाम पुत्र कल्लू ,2.अय्यूब पुत्र इद्रीस घर पर मौजूद मिले नाम पता पूछते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर मु0सं0 3415/12 बनाम सलाम आदि धारा 323,504 IPC व अ0सं0 1048/11 श्रीमान CJM न्यायालय से प्राप्त वारण्ट पर पुलिस हिरासत लिया गया तथा वारन्टी अभि0 3.विनोद कुमार यादव पुत्र जगदीश प्रसाद यादव निवासी आदमपुर के घर मु0सं0 151/92 अ0सं0 88A/91 में दबिस दिया गया तो विनोद कुमार घर में मौजूद मिले । गिरफ्तारी का कारण व वारण्ट दिखाकर पुलिस हिरासत में लिया गया । तथा उ0नि0 श्री सुनील कुमार तिवारी हमराह का0 राजेश यादव, म0का0 अनीता , HG मैकूलाल, HG कृपाराम मय सरकारी वाहन UP40 G0297 के थाना हाजा से प्रस्थान कर रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति , संदिग्ध वाहन व तलाश वांछित वारण्टी करता हुआ ग्राम करमुल्लापुर में पहुँचकर वारण्टी अभि0 नीरज के घर दबिस दिया गया तो घऱ पर 4.नीरज पुत्र कैलाश घर पर मौजूद मिले मु0सं0 5458/11 धारा 323,504,506IPC में कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया । वहाँ से प्रस्थान कर रसूलपुर निजामी में वारन्टी अभि0 5.नसीम पुत्र वसीर के घऱ दबिस दिया गया तो अभि0 वारन्टी घर पर मौजूद मिला मु0सं0 2283/15 धारा 4/25 A.Act अ0सं0 3606/14 में कारण गिरफ्तारी बताकर पुलिस हिरासत में लिया गया । गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया । तथा वहाँ से प्रस्थान कर ग्राम हरचन्दा लोहारनपुरवा पहुँचकर मु0सं0 5450/10 अ0सं0 14/09 धारा 323 IPC में वारण्टी अभियुक्त 6.मोइदुद्दीन उर्फ मौलाना पुत्र मो0 अली व अभि0 7. सहाबुद्दीन उर्फ लवडू पुत्र मोइनुद्दीन उर्फ मौलाना के घर दबिस दिया गया दोनों अभि0 घर पर मौजूद मिले नाम पता पूछते हुए सही पाये जाने पर दोनों अभियुक्तों को पुलिस हिरासत लिया गया । वारण्ट में नामित होने के कारण गिरफ्तार किया गया । । आज दिनांक 27.02.2019 को उपरोक्त 07 वारण्टी को सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया ।
नाम पता वारन्टीः-
1. सलाम पुत्र कल्लू निवासी आदमपुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।
2. अय्यूब पुत्र इद्रीस निवासी आदमपुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।
3. विनोद कुमार यादव पुत्र जगदीश प्रसाद यादव निवासी आदमपुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।
4. नीरज पुत्र कैलाश निवासी करमुल्लापुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।
5. नसीम पुत्र वसीर निवासी रसूलपुर निजामी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।
6. मोइदुद्दीन उर्फ मौलाना निवासी लोहरनपुरवा दा0 हरचन्दा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।
7. . सहाबुद्दीन उर्फ लवडू पुत्र मोइनुद्दीन उर्फ मौलाना निवासी लोहरनपुरवा दा0 हरचन्दा थाना जरवलरोड जनपद बहराइच ।
गिरफ्तारी टीमः-
1. उ0नि0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी
2. उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी
3. उ0नि0 ब्रजेश कुमार चौबे
4. का0 राजेश यादव
5. म0का0 अनीता
6.HG मैकूलाल
7.HG कृपाराम
*आपका साथ न्यूज के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
Comments