आज दिनांक 26.02.2019 को राम कुमार शुक्ला पुत्र देवीदयाल निवासी भौरहवा दा0 सरैंया थाना को0नानपारा जनपद बहराइच द्वारा बताया गयी कि मेरा लडका सुधीर कुमार शुक्ल उम्र 09 वर्ष व उसका दोस्त विशाल पुत्र विजय कुमार शुक्ला उम्र 06 वर्ष घर से स्कूल गये थे जहां से कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उठा कर ले कर चले गये है । इस सूचना को क्षेत्राधिकारी नानपारा व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर को अवगत कराया गया जिसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमसुदा बच्चो के साकुशल बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बहराइच रविंद्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद्र के कुशल निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा मनोज कुमार मिश्र के द्वारा मय हमराह के तत्काल मौके पर पहुंच कर आवश्यक जानकारी एकत्र करते हुए क्षेत्र में तालाश किया गया । तालाश करते हुए ग्राम नौरत्तम पुर थाना खैरीघाट जनपद बहराइच पहुंचा जहां पर गुमशुदा बच्चे सुधीर कुमार शुक्ल अपने साथी के साथ अपने जीजा (लाला राम पुत्र प्रताप) के घर मौजूद थे, दोनो बच्चो से पूछ ताछ किया गय तो बताये कि दुकान से 1 रुपया पोपो (चिप्स) लेकर घर वापस आया।मेरी माँ द्वारा 4 रुपया वापस ले लेने व डांटने से हम नाराज होकर अपने साथी के साथ यहां चले आये हैं । बच्चो को उनके पिता को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दिया गया ।
बरामद बच्चो का विवरण -
सुधीर कुमार शुक्ल पुत्र राम कुमार शुक्ला उम्र 09 वर्ष
विशाल पुत्र विजय कुमार शुक्ला उम्र 06 वर्ष ।
रिस्क्यू करने वाले अधिकारी/कर्मचारी
1. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र थाना को0नानपारा बहराइच ।।
2. हे0का0 बाबूराम यादव
3. हे0का0 प्रभुनाथ तिवारी
4. का0 पंकज यादव
5. का0 संजीव कुमार
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
Comments