श्री रणजीत ट्रैकमैन ट्रेनर द्वारा उपस्थित थाना आकर सूचना दिया की समय 08.25 बजे घाघरा घाट चौका घाट के मध्य किलोमीटर 708/7-8 पर एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 30 वर्ष डेड बाड पडी है जो ट्रेन से कटकर दो भागो में विभाजित है । सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक श्री नवीन कुमार मिश्र व उ0नि0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुँचकर पंचायतनामा की कार्यवाही करायी गयी एवं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया । बाद पोस्टमार्टम अग्रिम कार्यावही की जायेगी । शव की पहचान नहीं हो पायी है ।
*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*
コメント