top of page
© Copyright

घाघरा घाट चौका घाट के मध्य एक अज्ञात पुरुष डेड बॉडी पाई गई




श्री रणजीत ट्रैकमैन ट्रेनर द्वारा उपस्थित थाना आकर सूचना दिया की समय 08.25 बजे घाघरा घाट चौका घाट के मध्य किलोमीटर 708/7-8 पर एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 30 वर्ष डेड बाड पडी है जो ट्रेन से कटकर दो भागो में विभाजित है । सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक श्री नवीन कुमार मिश्र व उ0नि0 श्रीप्रकाश त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुँचकर पंचायतनामा की कार्यवाही करायी गयी एवं शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया । बाद पोस्टमार्टम अग्रिम कार्यावही की जायेगी । शव की पहचान नहीं हो पायी है ।

*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना ब्यूरो चीफ बहराइच*

Comments


bottom of page