top of page
© Copyright

aks

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation

***संदिग्ध परिस्थितियों युवक के लगी गोली गंभीर***


शाहजहाँपुर जनपद में लगातार हो गोली की घटनाओं में आज फिर यह तीसरी चौथी घटना है|जहाँ शाहजहाँपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गाँव महुलिया में आपसी विवाद के चलते सगे भतीजों ने अपनें सगे चाचा को केवल इस बात में गोली मार दी की उसका बैटरा चोरी हो गया है|जिसके शक के चलते यह विवाद गोली कांड में तब्दील हो गया है|

थाना निगोही क्षेत्र के गाँव महुलिया में उस समय हड़क॔प मच गया जब चाचा भतीजे के आपसी विवाद के चलते चाचा मिंटू के उसके सगे भतीजों ने गोली मार दी है|मामला बैटरी चोरी का बताया जा रहा है जहाँ पर एक सगे भतीजे ने अपनें ही चाचा के गोली मार दी है|

घायल मिंटू के बेटे आकाश से पूंछे गये सवाल पर उसनें बताया की उसके पिता मिंटू अपनें गाँव में थे की अचानक हमारे सगे चचेरे भाई दीपू सिंह अरविंद सिंह व कई अन्य लोगों ने मेरे पापा को घेर लिया और लाठी डंडो से पिटाई करनें लगे इसी बीच हमारे पापा के पैर में गोली मार दी जिससे वह वेहोश होकर गिर गये जहाँ उनको गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में भर्ती मिंटू के विषय में डाक्टर मेराज ने बताया कि आज थाना निगोही क्षेत्र के गाँव महुलिया से एक मिंटू नामक युवक गंभीर हालत में आया है|जहाँ उसका इलाज चल रहा है|और सारी हकीकत की जानकारी ऐक्सरा होनें के बाद ही क्लियर हो पायेगा की आखिर गोली लगी है|या फिर खाली चोट का ही मामला है।


8 views0 comments

Comments


bottom of page