top of page
© Copyright

उन्नाव जिज्ञासा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के एमडी ने शहीद अजीत आजाद के घर पहुंच कर पुष्पांजलि

रिपोर्ट, ब्यूरो उन्नाव प्रमोद सिंह ,



उन्नाव । जिज्ञासा इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के एम डी सचिन सिंह ने आज अपने तमाम साथियों के साथ पुलवामा हमले में शहीद हुए जनपद के वीर योद्धा अजीत आजाद के घर पहुंच कर उनके चित्र पर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की ।


फर्म की ओर से पत्नी व माता जी को 9 लाख रुपये का चेक प्रदान किया व भविष्य में भी हर सभव मदद की बात कही ।


उनके साथ फर्म से जुड़े हुए राकेश अवस्थी , यशबीर सिंह , प्रदीप सिंह , त्रिवेणी पांडे , राजकुमार शुक्ला , मुनेश शर्मा , शरद अवस्थी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Comments


bottom of page