साण्डी थाना प्रभारी की एक नयी मिसाल प्रेमी प्रेमका की कराई शादी
हदोई -- नगर साण्डी मे आरती पुत्री रामकिशोर ग्राम मुरौली कटेरियांन सोनू पुत्र ब्रमदिन ग्राम गुटका मऊ पाली की शादी बाबा वनरवंडी नाथ मंदिर श्री थाना प्रभारी श्री अरुणेश गुप्ता जी की मौजूदगी में बड़ी धूमधाम से कराई गई उसमे सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे श्री आमोद त्रिवेदी ( पिंकू) श्री पुनीत बाजपेयी,मो0 कादिर श्री सोनू शुक्ल श्री पीयूष पाठक सम्मस्त स्टाप गण आदि पत्रकारबंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट राजपाल सिंह हरदोई
Comments