top of page
© Copyright

भारी मात्रा मे अवैध काली मिर्च 09 कुन्तल 12 किलोग्राम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार




पुलिस अधीक्षक बहराइच डा0 गौरव ग्रोवर के द्वारा जनपद मे हो रही भारी मात्रा मे तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अजय प्रताप अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुशल निर्देश मे स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव द्वारा दिनांक 24.02.2019 को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि तिकोनी बाग चौराहे के पास एक व्यक्ति जो भारी मात्रा मे काली मिर्च लिया है और तस्करी हेतु वाहन का इन्तजार कर रहा है इस सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी श्री विनोद कुमार यादव मय टीम बताये गये स्थान पर पहुचे तो एक व्यक्ति जिसका नाम मो0उमर पुत्र जुमई निवासी मुस्लिमबाग कस्बा रुपईडीहा जनपद बहराइच के कब्जे से 35 बोरी काली मिर्च कुल वजन 09 कुन्तल 12 किलोग्राम बरामद हुआ । उक्त के सम्बन्ध मे अग्रिम कार्यवाही थाना कोतवाली देहात मे की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त




1. मो0 उमर पुत्र जुमई निवासी मुस्लिमबाग कस्बा रुपईडीहा थाना रूपईडीहा बहराइच ।

बरामद माल

1. 35 बोरी काली मिर्च कुल 09 कुन्तल 12 किलोग्राम

कीमत करीब 600000 रुपया ।

गिरफ्तारी टीम –

11. निरीक्षक विनोद कुमार यादव स्वाट टीम प्रभारी जनपद बहराइच ।

12. हे0का0 काजी अफजाल अख्तल स्वाट टीम बहराइच ।

13. का0 विजय नरायन तिवारी स्वाट टीम बहराइच ।

14. का0 जितेन्द्र यादव स्वाट टीम बहराइच ।

15. का0 ज्ञान बहादुर सिंह स्वाट टीम बहराइच ।

16. का0 नवनीत मिश्रा स्वाट टीम बहराइच ।

17. का0 सुनील यादव स्वाट टीम बहराइच ।

18. का0 मो0 अख्तर स्वाट टीम बहराइच ।

19. का0 नितिन अवस्थी सर्विलांस सेल बहराइच ।

20. का0 प्रदीप कुमार सर्विलांस सेल बहराइच।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साह वर्धन हेतु टीम को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया ।


*आपका साथ न्यूज़ के साथ कैलाश नाथ राना (ब्यूरो चीफ) बहराइच*

Comments


bottom of page