top of page
© Copyright

वृहद किसान गोष्टी सह प्रदर्शनी एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation



आपका न्यूज के साथ कैलाश नाथ राना की रिपोर्ट✍🏼✍🏼


जरवल बहराइच में आज आयोजित वृहद किसान गोष्ठी सह प्रदर्शनी एवं मानव चिकित्सा शिविर का आयोजित बड़े ही धूमधाम से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मुकुट बिहारी वर्मा सहकारिता मंत्री रहें।



विशेष परियोजना अंतर्गत आयोजित वृहद किसान गोष्ठी सह प्रदर्शनी एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर किया। इस मौके पर सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किसानों को IFFCO मशीन का वितरण किया, इस गोष्टी के माध्यम से सभी किसान भाइयों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई इस मौके पर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, प्रमोद गुप्ता, सर्वजीत वर्मा ,सुनील कुमार वर्मा बलरामपुर विकास ठाकुर क्षेत्र प्रबंधक भाजपा नेता नवनीत कौशल,परमानंद गुप्ता व क्षेत्र के सभी सम्मानित लोग मौजूद रहे व आसपास से सैकड़ों की संख्या में आए हुए लोगों ने इस गोष्टी की जमकर सराहना की।



14 views0 comments

Comments


bottom of page