top of page
© Copyright

जन अधिकार पार्टी चन्दौली ने महारैली को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में किया जन सम्पर्क

जन अधिकार पार्टी चंदौली (सैयदराजा)-




जन अधिकार पार्टी चन्दौली के कार्यकर्ताओं द्वारा लोकतंत्र बचाओ संकल्प महारैली स्थान-कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज 10 मार्च 2019 को होने वाली महारैली को सफल बनाने के सैयदराजा विधानसभा से गांव-गांव मोटरसाइकिल यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सैयदराजा बाजार से होते हुए दुधारी, छतेम, मरुई, परेवा, नौबतपुर, तेजोपुर, महमूदपुर, मानिकपुर, भूजना, सोगाई, सिंघना, नेवादा एंव भतीजा गांव का भृमण कर पुनः सैयदराजा में सभा के रूप में समापन किया गया । जिसमे महारैली को सफल बनाने के लिये जनमानस से आव्हान किया गए जिसमे दंगल सिंह यादव, कन्हैया सिंह कुशवाहा, भोला नाथ शर्मा, कमलेश गहरवार, चंद्रशेखर मौर्य, अवधेश मौर्य, डब्बू गुप्ता, रोहित शर्मा, अजय मौर्य, नेता जी, रामचेला बिंद, रामदुलार मौर्य, रामललित मौर्य, विजयी मौर्य, सुनील मौर्य, विकास जी एंव युवाजिलाध्यक्ष योगेंद्र कुमार मौर्य इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह कुशवाहा जी ने किया और संचालन जिलामहासचिव भोला नाथ शर्मा जी ने किए।

Comments


bottom of page