top of page
© Copyright

aks

सीजफायर वायलेशन के कारण राजौरी के पाक सीमा से लगते स्कूल बंद



पाकिस्तान ने सीजफायर का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की. इसके बाद अधिकारियों ने एहतियाती कदम उठाते हुए स्कूलों को बंद कर दिया.


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सुबह लगभग साढ़े नौ बजे नौशेरा सेक्टर के केरी, लाम, पुखर्नी और पीर बडासेर क्षेत्रों में गोलीबारी के साथ साथ गोलाबारी शुरू हुई और यह रुक-रुक कर पांच घंटे तक जारी रही. उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने छात्रों की सुरक्षा और किसी भी अनहोनी घटना से निपटने के लिए पांच किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.


अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा की हिफाजत कर रहे सैनिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया. तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि इस हालिया घटना ने सीमाई इलाकों में रहने वाले लोगों में घबराहट पैदा कर दी लेकिन लोगों के इस इलाके से जाने की तत्काल खबर नहीं है.


Comments


bottom of page