top of page
© Copyright

संत गाडगे जन्मोत्सव पर धूमधाम से निकाली गई संत गाडगे अंबेडकर जन चेतना यात्रा

Writer's picture: aapkasaathhelplinefoundationaapkasaathhelplinefoundation


*संत गाडगे सेवा आश्रम पट्टी बहादुरपुर से 8 किलोमीटर दूरी तय करके पसियानी पहुंची जन जागरूकता रैली*



*आश्रम पर स्थापित गाडगे प्रतिमा पर गाडगे अनुयायियों ने गाडगे प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चढ़ाए श्रद्धा के पुष्प*


ब्यूरो चीफ ब्रजलाल कुमार कृष्णा


शाहजहांपुर- स्वच्छता के जनक महामानव संत गाडगे महाराज जी का जन्मोत्सव आज 23 फरवरी शनिवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। संत गाडगे सेवा आश्रम पट्टी बहादुरपुर शाहजहांपुर जिले के थाना रोजा क्षेत्र के गांव पट्टी बहादुरपुर में बने संत गाडगे सेवाश्रम पर महामानव संत गाडगे जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि कर जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर धोबी समाज के लोगों ने आश्रम से संत गाडगे अंबेडकर जन चेतना यात्रा जागरूकता रैली भी निकाली जिसका शुभारंभ स्वर्गीय आसाराम कनौजिया समाजसेवी की पत्नी उर्मिला व राम भजन लाल मास्टर साहब ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

कार्यक्रम संयोजक विष्णु दयाल कनौजिया के नेतृत्व में ट्रैक्टर ट्राली चार पहिया वाहन मोटरसाइकिलों से सैकड़ों की तादाद में लोक सम्मिलित हुए कार्यकर्ताओं ने नारा लेखन की तख्तियां लेकर लड़का-लड़की सभी पढाओ घर-घर विद्या दीप जलाओ स्वच्छता को अपनाना है अपना स्वरूप बचाना है अनेक प्रकार के नारे लगाते हुए रैली स्कंदपुर, चक विटारा, अजीजपुर, अहमदनगर, गौरी कला, महोलिया , आदि गांव में होते हुए पसियानी पहुंची। जहां संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया गोष्टी को राम भजन रामकिशोर कनौजिया आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे संगठन का उद्देश्य है हमारे पिछड़े हुए समाज को जागरूक करना व समाज के लिए संघर्ष करना रामकिशोर कनौजिया ने कहा संत गाडगे बाबा महाराज पूरा जीवन समाज में फैली कुरीतियों को जड़ से खत्म करने के लिए दिन रात संघर्ष किया और वह स्वच्छता के जनक थे। कार्यक्रम में अशोक कनौजिया , रामप्रसाद, बृजलाल कृष्णा, फूल सिंह, बनवारी लाल, रामगोपाल, राजकिशोर, सतीश कनौजिया, कमलेश कनौजिया, रामासरे भारती, सुबोध कनौजिया, श्रवण कनौजिया, संजीव वर्मा, शरद कनौजिया,मनीष कुमार, बाबा कल्याण दास, अजय कनौजिया, ब्रजकिशोर, अतुल कुमार, बबलू दिवाकर, सुमित शर्मा,सत्येंद्र कुमार, अरविंद कनौजिया, रामवीर कनौजिया, अमोद कुमार, निर्मोद कुमार, मानव दिवाकर , पुवाया विधानसभा पुवाया विधानसभा से पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रसाद रामवीर कनौजिया भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

17 views0 comments

Comments


bottom of page