मुंह दबाकर गेहूं के खेत में खींच ले गए तीन युवक तीनोंआरोपियों ने युवती से दुष्कर्म किया रिपोर्ट दर्ज
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 23, 2019
- 1 min read
शाहजहाँपुर थाना कटरा क्षेत्र के गांव निवासी 17 वर्षीय युवती शुक्रवार शाम को करीब 5:00 बजे अपने बटाई के खेत पर आवारा गायों को भगाने के लिए गई थी तभी गांव का राजीव ओमबीर भुवनेश ने उसे पकड़ लिया वे लोग उसका मुंह दबाकर गेहूं के खेत में खींच ले गए तीनों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया पीड़िता ने बताया कि एक आरोपी भुवनेश ने मोबाइल पर गांव के जितेंद्र को भी बुला लिया लेकिन जितेंद्र ने उसका साथ नहीं दिया पीड़ित की चीख पुकार सुन नहर के पास से गुजर रहे लोग उधर दौड़े तो आरोपी उसे खेत में छोड़ कर फरार हो गए युवती किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी युवती के परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे जहां घटना की तहरीर दी थाना इंचार्ज विद्युत गोयल ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा गया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है जल्दी सभी आरोपियों को गिरफ्तारी हो जाएगी।
Comments