शाहजहाँपुर थाना कलान क्षेत्र ग्राम पंचायत नयागांव मुबारकपुर में पाकिस्तान का पुतला फूंकने पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की गांव के चौराहे पर कुछ लोग पाकिस्तान का पुतला फूंक रहे थे पुतला फूंकने के बाद गांव निवासी रियासत अली पुत्र नेक्सों खान ने देश विरोधी बातें करते हुए एक धर्म विशेष के लोगों को भड़काना शुरू कर दिया कहा कि पुतला जल जलते समय व्यवहार नहीं था नहीं तो वह पुतला नहीं रुकने देता अथवा वह खुद पुतले की आग में कूद कर खुद की जान दे देता प्रार्थना पत्र में युवकों ने आरोप लगाया है कि सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी यह युवक देश विरोधी बातें करता था गांव के लोगों को गंदी गंदी गालियां देता था युवकों ने थाना अध्यक्ष से तत्काल इस व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की कारवार थानाध्यक्ष स्वामीनाथ ने बताया की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है
top of page
bottom of page
Comments