पाकिस्तान का पुतला फूंकने पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की
- aapkasaathhelplinefoundation
- Feb 23, 2019
- 1 min read
शाहजहाँपुर थाना कलान क्षेत्र ग्राम पंचायत नयागांव मुबारकपुर में पाकिस्तान का पुतला फूंकने पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी की गांव के चौराहे पर कुछ लोग पाकिस्तान का पुतला फूंक रहे थे पुतला फूंकने के बाद गांव निवासी रियासत अली पुत्र नेक्सों खान ने देश विरोधी बातें करते हुए एक धर्म विशेष के लोगों को भड़काना शुरू कर दिया कहा कि पुतला जल जलते समय व्यवहार नहीं था नहीं तो वह पुतला नहीं रुकने देता अथवा वह खुद पुतले की आग में कूद कर खुद की जान दे देता प्रार्थना पत्र में युवकों ने आरोप लगाया है कि सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी यह युवक देश विरोधी बातें करता था गांव के लोगों को गंदी गंदी गालियां देता था युवकों ने थाना अध्यक्ष से तत्काल इस व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की कारवार थानाध्यक्ष स्वामीनाथ ने बताया की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है
Comments